दंपति ने मिलकर की थी युवक की हत्या ,गिरफ्तार

घोरावल(पी डी)सोनभद्र:-स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के महुआव पांडेय में बीते दस अगस्त को एक युवक की हत्या कर शव को कुँए में ठिकाने लगा दिया गया था। संदिग्ध हालात में मिले शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। घोरावल पुलिस ने इस मामले में विजय कुमार पुत्र बनवारी कोल निवासी अरुआव की तहरीर पर बीते 18 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया। महुआव पांडेय गांव के दो आरोपित रामलखन तथा उसकी पत्नी कृष्णावती को पुलिस ने शनिवार की देर शाम गिरफ्तार कर जेल भेजा। कोतवाली निरीक्षक गोपाल जी ने बताया कि घटना में संलिप्त आरोपितो के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षण में थाना घोरावल पुलिस की टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए। गठित टीम द्वारा शनिवार को महुआंव पाण्डेय से घटना में संलिप्त आरोपित रामलखन उर्फ रवि उर्फ बाठे पुत्र पुदीन एवं उसकी पत्नी कृष्णावती निवासीगण महुआंव पाण्डेय को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डंडा, मृतक के कपड़े व मृतक की एक मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया। एसएचओ गोपाल जी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित रामलखन की निशानदेही पर उसके निर्माणाधीन मकान से हत्या में प्रयुक्त डंडे व मृतक के कपड़े को बरामद किया गया। आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में घोरावल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता, उ0नि0 रामअवध यादव,हे0का0 हरिनारायण यादव, आरक्षी नागेन्द्र यादव,महिला आरक्षी आरायना सिद्दकी,शालिनी शुक्ला रहे।