उत्तर प्रदेश

युवाओं का तेजी से हो रहा है युवा कांग्रेस की ओर झुकाव- आशु

युवाओं का तेजी से हो रहा है युवा कांग्रेस की ओर झुकाव- आशु 

 1-देश के भविष्य कहे जाने वाले युवा अब अपना भविष्य कांग्रेस में देख रहे हैं 

 2-इस महामारी में जहां लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार हुए वही अब उन्हे नही है वर्तमान सरकार से कोई उम्मीद 

 3-पढ़ाई में लाखो खर्च कर व डिग्री लेकर भी दर-दर भटक रहे युवा

sonabhadra:राबर्ट्सगंज विधानसभा के बिजौली ग्राम में दर्जनों युवाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, मास्क/गमछा लगाए हुए, दूरी बना कर खड़े होकर भारतीय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु )के नेतृत्व में युवा कांग्रेस की सदस्ता ग्रहण की । युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशु ने कहा कि वर्तमान स्थिति में यह सब हम भली भांति जानते हैं कि सोनभद्र ही नहीं पूरा देश कोरोना महामारी में बड़ी मुश्किलों से जीवन व्यतीत कर रहा है जहां एक और महंगाई की मार है ,लाखों युवाओं की नौकरियां जा चुकी हैं ,बड़े-बड़े व्यापारी टूट चुके हैं, बड़ी-बड़ी कंपनियां बंद होने के कगार पर है, डीजल /पेट्रोल का बढ़ा मूल्य किसानों की कमर तोड़ दिया है ,आए दिन सरकारी चीजों का प्राइवेटी करण होता जा रहा है, देखा जाए तो युवाओं के लिए भविष्य बहुत ही अंधकार में दिख रहा है ।अब युवा अपना भविष्य कांग्रेस में देख रहा है, आशू दुबे ने कहा कि अगर देखा जाए तो 30 साल पहले जब कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी उत्तर प्रदेश के अंदर जो भी विकास के काम हुए उस समय हुए, गैर कांग्रेसी सरकारों ने उसे बेचने और हटाने का काम किया ,अगर हम सोनभद्र की बात करें तो एनटीपीसी, हिंडाल्को,चुर्क, डाला सीमेंट फैक्ट्री, तापीय परियोजना जो भी इस जनपद में विकास हुए हैं जो दिख रहे हैं जहां पर लोग काम कर रहे हैं वह कांग्रेस के जमाने में ही हुई हैं ।गैर कांग्रेसी सरकार ने कोई भी ऐसी कंपनी का निर्माण जनपद में नहीं कराया जिससे यहां के स्थानीय युवाओं को उसमें रोजगार मिल सके और बाकी जो कंपनियां है उनका स्थानीय युवाओ पर ध्यान नहीं हैं इस स्थिति में पढ़े लिखे युवा भली-भांति समझ रहे हैं की उनका भविष्य वास्तविकता में कहां है ,और वह कांग्रेसमें आ रहे हैं ।आशू दुबे ने कहा कि आने वाले दिनों में और भी बेरोजगार,युवा,नौजवान,सब युवा कांग्रेस ज्वाइन करेंगे ,उनकी लड़ाई करने का काम युवा कांग्रेस करेगा ।आज बिजौली में युवाओं ने आशु दुबे के नेतृत्व में युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडे ,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव /प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी, पूर्व- राष्ट्रीय अध्यक्ष /सांसद राहुल गांधी जी ,सोनिया गांधी जी के हाथों को मजबूत करने की बात कही ।सदस्यता ग्रहण करने वालों में अंशु मद्धेशिया ने कहा कि हम लोग युवा कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे और युवाओं के हक की लड़ाई भी लड़ेंगे यह कहना कतई गलत नहीं है की सोनभद्र जनपद में विकास के जितने काम हुए हैं वह सारे कांग्रेस के समय में ही हुए हैं ।

विधानसभा अध्यक्ष राबर्ट्सगंज युवा कांग्रेस श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि देश का भविष्य युवा होता है और यह कहा गया है कि “जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है” आज युवा समझ चुका है कि उसका भविष्य कहां है ।मुख्य रूप से सदस्यता लेने वालों में विवेक सिंह ,प्रियांशु मौर्य, श्याम सुंदर ,रवि यादव ,सुनील कुमार, सूरज, सोनू मौर्य ,युवराज ,नीरज मौर्य, राजेश पटेल ,शिवम पुरी ,श्रीवनशू, विक्की मद्धेशिया ,आनंद पुरी ,सुजीत कुमार गुप्ता, चंद्रमणि ,आशीष बियार ,दीपक पुरी, रोहित, सनी गुप्ता ,अजय मौर्या, सुनील गुप्ता, शुभम ,दीपक, कैलाशपुरी, अशर्फी भारती ,शिवांशु गोस्वामी, सुनील भारती, संदीप शाह, करन कुमार कनौजिया, बीरबल मद्धेशिया, विजय कुमार कनौजिया ,आदित्य गोस्वामी, हिमांशु गुप्ता, लक्ष्मण चौहान प्रमुख रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button