धोखाधड़ी के मामले मे 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
धोखाधड़ी के मामले मे 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ओबरा:लाखों से ज्यादा की धोखाधड़ी को लेकर ओबरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस के मुताबिक आकाशवाणी ओबरा के समीप रह रहे सेक्टर आठ निवासी चंद्रमणि सिंह ने नगर के तीन लोगों पर पैसा लिए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पीड़ित चंद्रमणि सिंह ने सेक्टर चार निवासी तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा का मामला दर्ज कराया है व्यापार में भागीदारी के लिए दिया था। बताया कि 13 जुलाई को उक्त मामले में पूछताछ के दौरान विपक्षियों ने बताया कि उनका पैसा वापस दे दिया जाएगा। वहीं 22 जुलाई की दोपहर तक उक्त धनराशि विपक्षियों द्वारा नहीं दिए जाने पर पुन: पैसे की मांग की गई। बताया कि उसके पश्चात से उक्त तीनों लोगो का मोबाइल बंद होने के साथ वह अपने घर से भी फरार हो गए। पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है।