उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग: युवती ने लगाई फांसी, मौत

ब्रेकिंग: युवती ने लगाई फांसी, मौत
दुद्धी थाना क्षेत्र के अमवार चौकी की घटना
दुद्धी(रवि सिंह)थाना क्षेत्र के अमवार चौकी की घटना श्वेता पुत्री रघुनाथ उम्र लगभग 17 वर्ष ग्राम अमवार आज रात घर में ही फांसी लगा के जान दे दी प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह होने पर परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया!मृतक श्वेता इन्टर छात्रा थी।अमवार चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार को सूचना मिलते ही आलोक कुमार पाण्डेय व मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे! पुलिस मौत के कारण और अन्तिम कार्यवाही में जुट गयी।