ग्रामीणों को दिया मास्क व सैनिटाइजर
ग्रामीणों को दिया मास्क व सैनिटाइजर
अनपरा(उमेश कुमार सिंह)कोतवाली क्षेत्र के गरबंधा में कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रामीणों को बचाए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष सोनभद्र रंजना सिंह द्वारा अनपरा मण्डल के सेक्टर रेहटा के गरबंधा बूथ संख्या 232 के मलिन बस्ती में गांव की सैकड़ों महिलाओं व पुरुषो को सोसल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए मास्क सेनेटाइजर बांटा गया।जिसमें महिला नेत्री सुनीता पांडेयजी,एनीजी अंशु ,
हालांकि गांवों तक कोरोना वायरस महामारी को लेकर नागरिक जागरूक हो रहे है जागरूकता के तहत ग्रामीणों को मास्क लगाए जाने, घर के अंदर रहने, साबुन से हाथ धोने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने आदि के लिए जागरूक किया मास्क व सैनिटाइजर का वितरण भी किया गया अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा ,मंडल महामंत्री
प्रमोद शुक्ला ,मंडल उपाध्यक्ष मनोज शर्मा ,सक्रीय नेत्री महिला मोर्चा रेनू कौर ,सेक्टर संयोजक विवेक सिंह बूथ अध्यक्ष नीरज, तमाम भारतीय जानता पार्टी अनपरा मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे