इनरव्हील क्लब के महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को बांधे रक्षा सूत्र ,खिलाया मिठाई बांटे सेनेटाइजर व फेस मास्क शील्ड
इनरव्हील क्लब के महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को बांधे रक्षा सूत्र ,खिलाया मिठाई बांटे सेनेटाइजर व फेस मास्क शील्ड
दुद्धी+रवि सिंह)सोनभद्र:आज इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने दुद्धी कोतवाली परिसर में पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांध कर मिठाई खिलाया तथा कोरोना संक्रमण से बचने हेतु सेनेटाइजर व फेसमास्क शील्ड भी बांटे।
रक्षा सूत्र बांधने के क्रम में सर्वप्रथम एडिश्नल नक्सल एसपी राजीव कुमार सिंह को राखी बांधा उसके बाद प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के बाद ,एसएसआई वंशनरायण यादव व अन्य एसआई व पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधा व मिठाई खिलाई ,इसी दौरान पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सेनेटाइजर व फेसमास्क शील्ड भी वितरित किये।पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधने के उपरांत एडिश्नल एसपी ने क्लब के मेम्बरों को 1 हजार रुपये की धनराशि भी प्रदान की।इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष माधवी जायसवाल , सचिव लीना जायसवाल , कोषाध्यक्ष मनोरमा जायसवाल , राखी जायसवाल ,लक्ष्मी व स्वाति के साथ रविन्द्र जायसवाल मौजूद रहें।