बीजपुर::प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव के नेतृत्व में निकाला गया फूट मार्च
बीजपुर::प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव के नेतृत्व में निकाला गया फूट मार्च
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र,कोविड 19 कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिए शुक्रवार की सायं प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव के नेतृत्व में फूट मार्च किया गया।
प्रभारी निरीक्षक यादव ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों के साथ बीजपुर थाने से बाजार होते हुए स्वागत द्वार तक फुट मार्च किया गया।इस दौरान लोगो को जागरूक किया गया कि जिला प्रशासन के अनलॉक नियमो का पालन स्वयं करे।बचाव के जो उपाय बताए गए है उसका पालन करे उसी में सभी का भलाई है।शनिवार,रविवार को लॉक डाउन का पालन मास्क,सैनिटाइज,सामाजिक दुरी का पालन सतर्कता पूर्वक करे इन सब के बावजूद अगर कोई भी उलंघन करेगा तो उसके साथ सख्ती से करवाई की जाएगी।फुट मार्च में उप निरीक्षक चन्द्र शेखर सिंह,जय प्रकाश श्रीवास्तव,शेषनाथ मिश्र,यन यन सिंह सहित जवान शामिल रहे।