संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
बभनी थाना क्षेत्र के पोखरा गांव का मामला
बभनी(अजीत पांडेय)थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में सन्दिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत गयी। परिवार जनों ने तहरीर दी है कि महिला खेत पर काम करने गयी थी।रात्रि मे अचानक दर्द हुआ और उसकी मौत होगयी।पति के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।थाना क्षेत्र के पोखरा गाव में ललिता 24 पत्नी महेंद्र गुप्ता की सन्दिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गयी।पति ने शुक्रवार को तहरीर देकर पत्नी घटना की सुचना दी पति की तहरीर पर पुलिस ने महिला के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया।महिला ने पन्द्रह पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया है।गुरुवार को वह खेत पर काम करने गयी थी।रात मे अचानक तबियत खराब हुआ इसके बाद महिला की मौत हो गयी।प्रभारी निरीक्षक अविनाश चन्द्र सिन्हा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।