उत्तर प्रदेश

सिविल बार दुद्धी के नव मनोनीत पदाधिकारियों को दिलायी गयी पद व गोपनीयता की शपथ

सिविल बार दुद्धी के नव मनोनीत पदाधिकारियों को दिलायी गयी पद व गोपनीयता की शपथ

दुद्धी(रवि सिंह)सिविल बार सभागार में आज नव मनोनीत पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव व विशिष्ट अतिथि तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा रहें।
सर्वप्रथम सिविल बार के नव मनोनीत अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव , वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामजी पांडेय व उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव व अनिल कुमार कुशवाहा व सचिव जवाहर लाल को क्रमवार तरीके से एल्डर कमेटी के चेयरमैन रामलोचन तिवारी एडवोकेट ने शपथ दिलाई।तत्पश्चात कनिष्क उपाध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी , सह सचिव प्रकाशन राहुल एडवोकेट , सह सचिव प्रशासन सुनील कुमार द्विवेदी , सह सचिव लाइब्रेरी अंजनी कुमार एडवोकेट ,कोषाध्यक्ष विनय कुमार , गवर्निंग काउंसिल वरिष्ठ कार्यकारिणी पद पर राकेश कुमार श्रीवास्तव, रामनरेश एड0, प्रभु सिंह , रेनुवंती सिंह , प्रह्लाद पांडेय , परमेश्वर एड0,तथा गवर्निंग काउंसिल कनिष्क कार्यकारिणी पद पर राजीव मिश्र, राकेश कुमार अग्रहरी , लोकेश चंद्र , सुभेष मौर्य, अंजनी यादव विनोद कुमार वर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ वरिष्ठ अधिवक्ता

ओमप्रकाश मिश्रा ने दिलाई।इस अवसर पर नव मनोनीत अध्यक्ष नागेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि वे दुद्धी को जिला बनाओ मुद्दे पर बढ़ चढ़कर योगदान देंगे व अधिवक्ताओं की समस्यायों को प्रमुखता से उठाएंगे व उसका निदान करवाएंगे। इस मौके पर बार संघ अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव , दिनेश अग्रहरी ,नंदलाल अग्रहरी एड0,छोटेलाल गुप्ता एड0,सत्यनारायण यादव एड0,नान्हू अग्रहरी के साथ काफी संख्या में अधिवक्ता बंधु मौजूद रहे ।
बता दे कि कोरोना संक्रमण के कारण सिविल बार दुद्धी का चुनाव मत पत्र से ना होकर एक बैठक का आयोजन कर सभी पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से पिछले दिनों मनोनीत किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button