सोनभद्र, अनपरा*आधार कार्ड में संशोधन एवं नये बनाने के लिए लोग लगा रहे चक्कर:* आधार केंद्रों पर

उमेश कुमार सिंह।
_अनपरा : सोनभद्र सरकार ने प्रत्येक योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है बैंक खाता लिंक कराना हो या विद्यालय में प्रवेश हो समग्र आईडी या छात्रवृति फार्म अन्य कोई कार्य सभी मे आधार मांगा जाने लगा है वही दूसरी तरफ आधार कार्ड बनाने वाला सेंटर बंद हैं शासन ने पोस्ट ऑफिस व बैंको को यह काम दिया लेकिन अनपरा कालोनी में आधार कार्ड संशोधन तक नही किया जा रहा है नये आधार कार्ड बनाने की तो दूर की बात हैं खासबात यह हैं कि पहले अनपरा कालोनी में दो आधार केंद्र थे लेकिन अभी बन्द हैं वर्तमान में सिर्फ पोस्ट ऑफिस अनपरा में चल रहा हैं लेकिन कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के कारण व्यवस्था नाम मात्र से चल रही हैं आई सी.आई सी आई बैंक अनपरा में आधार कार्ड का कार्य बन्द होने लोग आधारकार्ड संशोधन के लिए परेसान है क्योंकि आधार में लगभग सभी की जन्मतिथि व नामो में त्रुटि हैं जिससे चाहे व किसान हो व्यापारी हो छात्र हो सब परेसान है आधार में नाम की त्रुटि के कारण छात्र की छात्रवृत्ति बैंक में खाता नही खुलने की बात उपभोक्ताओं ने की आधार कार्ड संशोधन नही होने से लोग सरकारी योजनाओं से वंचित हो रहे हैं वही परिक्षार्थी छात्रवृत्ति फार्म व दाखिला बोर्ड में फार्म भरने से निराश होते दिख रहे हैं_