शक्तिनगर पुलिस ने पिस्टल व तमंचा कारतूस के साथ दो युवकों को पकड़ कर भेजा जेल
वली अहमद सिद्दीकी, /उमेश सिंह
सोनभद्र, शक्तिनगर
स्थानीय पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर शुक़वार की रात्रि अलग- अलग स्थानों से पिस्टल व तमंचा कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।
पुलिस अधिक्षक सोनभद़ द्वारा अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देशन में स्थानीय पुलिस वाछित आरोपियों की खोज बीन में जुटी हुई थी। तभी थाना प्रभारी मिथिलेस मिश्रा को मुखबीर द्वारा शुक़वार की रात्रि सूचना मिली कि एक बदमाश तेलगवां तिराहा सिगरौली मध्य प़देश वार्डर के पास कहीं जाने के लिए खड़ा है। थाना प़भारी ने हमराह उपनिरीक्षक गंगाधर मौर्य एवं सिपाही जितेश सिंह की टीम को उन्हे पकड़ने के लिए रवाना किए। टीम ने मुखबीरके बताये गये स्थान की घेरेबन्दी कर प़मोद कुमार पुत्र मल्हू निवासी कालीमंदिर बसस्टैण्ड को पिस्टल कारतूस के साथ पकड़ लिए। उसी समय बसस्टैण्ड के पास भी एक बदमाश के होने की सूचना पर उप निरीक्षक सुनील दीक्षित एवं सिपाही सुरेश यादव की टीम को रवाना किये। टीम ने बसस्टैण्ड के पास से सागर पुत्र रामजी निवासी कालीमंदिर बसस्टैण्ड को पकड़ लिया।पकड़े गये आरोपी की तलासी में 32 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गये आरोपी स्थानीय थाने के गैंगेस्टर बताये गये। पुलिस दोनों युवकों को जेल भेज दिया।