उत्तर प्रदेश
आकाशीय विजली से एक युवक व एक गाय की मौत
आकाशीय विजली से एक युवक व एक गाय की मौत
खलियारी(ओमप्रकाश जायसवाल)रायपुर ,व मांची थाना क्षेत्र में आज दिन शनिवार को दोपहर डेढ़ धंटे तेज गरज तड़प के साथ झमा झम वारिस के दौरान एक युवक व एक गाय की मौत जानकारी के मुताविक मांची थाना क्षेत्र सुअर शोत कला गाव निवासी शिवकुमार पुत्र दसरथ अगरिया उम्र 30 वर्षीय अपने खेत पर धान की रोपाई का काम करा रहा था कि अचानक तेज गरज तड़प के साथ बारिश होने लगी ईसी बीच अकासिये बिजली गिरने से शिवकुमार की मौत हो गयी जिससे परिजनों में कोहराम मच गया जिसकी सूचना तत्काल मांची पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल की दे दिया गया इसी दौरान रायपुर थाना क्षेत्र गोटिबाँध गांव निवासी बनारसी केसरी पुत्र मंगर अपने दरवाजे पर अपनी गाय बांधे थे कि अकासिये बिजली गिरने से गाय की मौत हो गयी जिसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को तत्काल दे दिया गया।