ब्रेकिंग::रेणुकूट चेयरमैन हत्या में शामिल पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन सहित पांच आरोपितों के खिलाफ कुर्की के लिए मुनादी कराते हुए उनके घर पर चस्पा नोटिस

ब्रेकिंग::रेणुकूट चेयरमैन हत्या में शामिल पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन सहित पांच आरोपितों के खिलाफ कुर्की के लिए मुनादी कराते हुए उनके घर पर चस्पा नोटिस
रेणुकूट (सोनभद्र) : 30 सितंबर की रात को हुए रेणुकूट चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू की हत्या में शामिल पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन सहित पांच आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को कुर्की के लिए मुनादी कराते हुए उनके घर पर नोटिस चस्पा कराया।
सीओ पिपरी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि चेयरमैन हत्याकांड में शामिल 10 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसमें से नगर निवासी पूर्व चेयरमैन अनिल सिंह उनके भाई बृजेश सिंह, राकेश सिंह के साथ
ही जमुना सिंह व राकेश मौर्या के खिलाफ जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।रेणुकूट बाजार में स्थित अनिल सिंह का मकान हिडाल्को की जमीन पर अवैध रूप से बना हुआ है। इन सभी की संपत्तियां संत गाडगे नगर, खाड़पाथर, विवेकानंद कॉलोनी, सुपाचुवा में स्थित जो भी जमीन या मकान है वह कुर्क की जाएगी।
पिपरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अभयनारायण तिवारी ने मुनादी करते हुए कहा कि शीघ्र ही सभी पांचों आरोपितों की संपत्तियों की कुर्की की जाएगी। मकान में रह रहे किरायेदारों और परिजनों को पुलिस ने सूचित किया कि वे तत्काल मकान खाली कर दें।
Shakti pal:7905768171, 9793628108