सोनभद्र

सर्प दंश से 32 वर्षीय युवक की मौत

(मुस्तकीम खान सोनभद्र)

कर्मा थानांतर्गत रानीतारा गांव निवासी 32 वर्षीय मनोज कुमार मौर्य , पुत्र चतुरी मौर्य की सर्प दंस से मृत्यु हो गई। परिजनो के अनुसार रविवार को देर रात को कोबरा सांप के काटने से मृत्यु हो गई । मनोज कुमार अपने घर से रविवार की शाम को सामान लेने के लिए निकला था कि बरसात होने लगी , बरसात से बचने के लिए एक पुराने शौचालय में रुक गया । बारिश बंद होने पर जैसे ही बाहर निकला वहीं मेड़ की दरार में छुपे सांप ने काट लिया । परिवार के लोग उपचार के लिए काफ़ी भागदौड़ किये , परन्तु मनोज कुमार मौर्य को बचाया नहीं जा सका । मौत से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button