*मायावती का फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वालो पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर चोपन थाने मे सौपा तहरीर
*मायावती का फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वालो पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर चोपन थाने मे सौपा तहरीर
सलखन(सरफुद्दीन सवाददाता)सोनभद्र।बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षा व उत्तर प्रदेश के पूर्व महिला मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का सोशल मिडिया(फेसबुक)पर फोटो एडिट कर पोस्ट कर अभद्र टिप्पणी करने वाले चोपन निवासी पर कार्रवाई की माँग को लेकर बसपा के ओबरा विधान सभा के पूर्व कोषाध्यक्ष/संयोजक आशुतोष गुप्ता द्वारा चोपन थानें मे तहरीर सौंपकर चोपन निवासी पर फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो व अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की माँग की है आशुतोष गुप्ता का कहना है बहन मायावती जी बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्षा के साथ कई बार उत्तर प्रदेश की महिला मुख्य मंत्री के रूप मे कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त रहा है,सुश्री बहन मायावती जी हम कार्यकर्ताओं के साथ महिला होने के नाते देश की महिलाओं के लिए आदर्श है।ऐसे में अराजक तत्वों इस तरह से उनके फोटो से छेड़छाड़ कर अभद्र टिप्पणी कर उनके एक महिला के गरिमा के विरूद्ध ठेस पहुंचायी है।फेसबुक पर पोस्ट करने वाले शरारती तत्वो पर जांच कर विभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर सक्त कार्यवाही होनी चाहिए।