उप जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र के द्वारा जारी किया गया समाज कार्य के लिए पास
उप जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र के द्वारा जारी किया गया समाज कार्य के लिए पास
सोनभद्र::कोविड-19 में शैलेंद्र कुमार मिश्र (ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट, म्योरपुर-सोनभद्र) पुत्र श्री अशोक कुमार मिश्र निवासी खाड़पाथर मुर्धवा रेणुकूट को कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र से अपर जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र के द्वारा कोविड-19 में सामजिक कार्य हेतु कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी जनमानस के
बचाव में सहयोग हेतु पास जारी किया गया और अपेक्षा किया गया कि ये आम जनमानस की सेवा व् सहयोग करेंगे। शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने स्काउटिंग की भावना से आम जनमानस की सेवा व् सहयोग करने की सपथ ली। आप को बताते चले कि सोनभद्र से सभी स्काउट व् गाइड से सेवा(सहयोग) के लिए अपील की गई थी पर उनमें से कुछ ही लोगों (7) ने अपना नाम दिया था, जिसमे से एक शैलेन्द्र कुमार मिश्र भी हैं। पास जारी होने पर रवि सिंह व् उनके पड़ोसियों ने उन्हें बधाई दी।