रेलवे रामलीला मैदान में कल से रामलीला का मंचन शुरू।
असत्य पर सत्य की जीत,पाप पर पुण्य की जीत-आपसी भाईचारा सौहार्द का प्रतीक हैं नवरात्रि, दशहरा का पर्व।

अशोक मदेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र। चोपन रेलवे रामलीला मैदान में सनातन धर्म के आराध्य प्रभु श्री रामचन्द्र जी के रामलीला का मंचन नारद-मोह से शुरू हो जाएगा ।
श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री सुनील सिंह ने बताया कि हर वर्ष भांति इस वर्ष भी प्रभु के रामलीला मंचन का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य मुख्य अतिथि मा० श्यामनारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह जी के शुभ कर-कमलों द्वारा दिनांक (26) सितं० संध्या (7) बजे रेलवे रामलीला मैदान सब्जी मंडी में शुरू हो जाएगा। अतः सभी रामलीला प्रेमी माताओं-बहनों व भाईयों से आग्रह हैं कि समय रेलवे रामलीला मैदान में उपस्थित होकर शान्ति पूर्वक राम-लीला का आनंद उठाएं। उन्होंने यह भी कहाकि रामलीला मैदान में ही मेला,झूला,हवाई चरखी,मिक्की माउस आकर्षक का केन्द्र रहेगा।
इस अवसर पर कमेटी के।सत्य प्रकाश तिवारी, प्रदीप अग्रवाल, रविन्द्र गोयल,धर्मेंद्र जायसवाल, सुरेश जायसवाल, सुशील पांडे, अभिषेक दूबे,सस्तू सिंह,विकास सिंह,रामकुमार मोदनवाल,अनिल जायसवाल अन्य पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य मौजूद रहें।