फरार चल रहें एक अपराधी के घर पर नोटीस चस्पा कर गांव में मुनादी कराया
फरार चल रहें एक अपराधी के घर पर नोटीस चस्पा कर गांव में मुनादी कराया
खलियारी(ओमप्रकाश जायसवाल)रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरईगाढ के टोला सोनबरसा में रविवार को फरार चल रहें एक अपराधी के घर पर नोटीस चस्पा कर गांव में मुनादी कराया और अभियुक्त को 28 अगस्त 2020 तक मा न्यायालय या पुलिस के समझ हाजिर हो नहीं तो अभियुक्त का घर कुर्की कर जब्त कर लिया जाऐगा !
11 मई 2020 को लांक डाऊन के दौरान गोटीबांध बैरियर पर डियूटी रहें एक दरोगा व एक सिपाही के गाली गलौज देते हुऐ धमकी देने के आरोप में रायपुर थाना की पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 16 बटा 20 धारा 353 506 504 आईपीसी एसेंशियल में वांछित अभियुक्त दुर्जन यादव पुत्र स्वर्गीय लाल बहादुर यादव निवासी ग्राम सोनबरसा थाना रायपुर जनपद सोनभद्र के घर पर माननीय न्यायालय के आदेश पर नोटिस चस्पा कर ढोल व बाजा के साथ रायपुर पुलिस ने गांव की गलियों में घूम घूम कर मुनादी कराया !
पुलिस के दौरा मुनादी की नाजारा क्षेत्र में पहली बार देखने को मिली इस लिऐ पुलिस मुनादी देखने व सुनने के लिऐ ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुऐ अपने अपने घरों के दरवाजे पर आकर देखा व सुना जब पुलिस वापस चली गयी तो पुलिस की मुनादी की चर्चा-ए-खास गांव में बनी रही !
इस प्रकरण की पुष्टि प्रमोद यादव चौकी प्रभारी सरईगाढ ने की !इस मुनादी व नोटीस चस्पा में वृजमोहन सरोज नवागत प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर मय हमराही के साथ उपस्थित थे!इस दौरान नवागत प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर श्री सरोज ने कहा कि अपराधी किस्म के लोग और नशे का अबैध करोबार करने लोग अपने आप को कानून के हवाले हो या रायपुर थाना क्षेत्र छोङकर चलें जाऐ नहीं तो मैं उनको खुद सलाखों के अंदर भेज दूंगा!