उत्तर प्रदेश
शांति भंग की धारा में सात लोगों का चालान
शांति भंग की धारा में सात लोगों का चालान
घोरावल(पीडी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुए विवाद के मामले में रविवार को पुलिस ने शांति भंग की धारा में कुल सात लोगों का चालान कर दिया। कोतवाली निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि सुनील पाठक, सुभाष मिश्रा निवासीगण सरवट तथा श्याम देव पाठक निवासी गोतौली तथा दूसरे पक्ष से अनिल पाठक निवासी सरवट को पुरानी रंजिश के मामले के साथ पारिवारिक विवाद करने पर चालान कर दिया। परसौना गांव निवासी विजय कांत पांडेय तथा गत दिनों मूर्तिया गांव निवासी नंद कुमार तथा राजन कुमार को पारिवारिक विवाद बटवारा तथा रुपयो के लेनदेन में विवाद उत्पन्न करने के मामले में शांति भंग की धारा में चालान किया।