उत्तर प्रदेश
सोनभद्र::यातायात पुलिस/पुलिस कर्मी चालान के जगह रक्षासूत्र बांधेगे
सोनभद्र::यातायात पुलिस/पुलिस कर्मी चालान के जगह रक्षासूत्र बांधेगे
सोनभद्र::रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर जनपद सोनभद्र के नक्सली थाना क्षेत्रों में समाज की मुख्य धारा से जुड़े नक्सलियों को पुलिसकर्मियों द्वारा तथा नक्सलियों द्वारा पुलिसकर्मियों को रक्षासूत्र बांधे जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है । ठीक इसी प्रकार शहरी थाना क्षेत्रों में पुलिस/ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उलंघन करने वाले व्यक्तियों का चालान काटने के बजाय सद्भभावना के तौर पर उन्हें रक्षासूत्र बांधे जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है । अतः आप सभी से अपील है कि आप यथोचित उक्त कार्यक्रमों को कवर करने का कष्ट करें ।