सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
सोनभद्र:सदर कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार के समीप सोमवार की रात पिकअप की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पन्नूगंज थाना क्षेत्र के खुझ्झा निवासी 42 वर्षीय गोपाल कृष्ण ओझा पुत्र गुलाब राम ओझा, राबर्ट्सगंज नगर के उरमौरा में स्थित एक राजकीय गोदाम में संविदा पर कार्यरत थे। प्रतिदिन वह घर से गोदाम पर बाइक से आते थे। सोमवार की रात वह काम कर बाइक से अपने घर जा रहे थे इसी दौरान नई बाजार के समीप सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर तेज होने के चलते उनके सर में गंभीर चोट आ गई। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। इसी बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना एंबुलेंस व पीआरबी 112 को दिया। सूचना के कुछ देर पास पहुंची एंबुलेंस के मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उपचार के कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। इसकी जानकारी परिजनों को होते ही लोग अस्पताल पहुंचे। आज सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया