उत्तर प्रदेश

योगी सरकार की छवि खराब कर रहे कुछ भ्रष्टाचारी अधिकारी

योगी सरकार की छवि खराब कर रहे कुछ भ्रष्टाचारी अधिकारी

सेकेट्री व जेई के मिली भगत से हो रहा वित्तीय अनियमियता

कोटा ग्राम पंचायत भ्रष्टाचार के लिये लागातार सुर्खियों में

सोनभद्र:जनपद सोनभद्र विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत कोटा के परासपानी मे आस पास के किसानों, ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुये महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना 2005 के अंतर्गत 4 बड़े शेड वाला हाट बाजार का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा था। जो वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के किनारे 15.76 लाख कि लागत से बन रहा था लोगों में उम्मीद जगी की निर्मित हो रहे ग्रामीण बाजार व्यवस्थित बाजार के रूप में विकसित होगा क्षेत्र में लगने वाला साप्ताहिक बाजार कि जगह लोग प्रतिदिन बाजार लगा सकेंगे।लेकिन इस बाजार की शुरुवात होने से पहले ही बाजार में घटिया कार्य होने की वजह से हाट बाजार में चारदीवारी आधा से ज्यादा दूसरी तरफ गिर चुकी है और बचा हुवा गिर भी रही है,चबूतरा भी पूरे तरीके से ध्वस्त होकर फट रहा है,कुछ टिन शेड भी अधूरा है। उसके बाद भी संबंधित तकनिकी सहायक द्वारा बिना जाँच के कार्य पर पूर्व में श्रम 238993 एवं सामग्री पर 786017 कुल 1025010 रुपया व्यय किया जा चुका है।इस पूरे मामले में ग्राम पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक द्वारा व्यापक पैमाने में भ्रष्टाचार व घोर लापरवाही बरती गयी है।

इस प्रकरण में पूर्व में शिकायत पर जारी किया गया पत्र कार्यालय कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा चोपन सोनभद्र के पत्रांक संख्या 838/मनरेगा-सेल/2020-21 दिनांक 21/07/2020 को पंकज कुमार मौर्या ग्राम पंचायत अधिकारी,कौशल प्रसाद पाठक तकनीकी सहायक को नोटिस दे दिया गया है।जिसमे बताया गया है कि निर्माणाधीन हाट बाजार में प्रयुक्त की जाने वाली सामग्री अत्यंत ही निम्न कोटि का प्रयोग किया जा रहा है तथा बनवाया गया।जिसमे निर्देशित किया गया है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना 2005 के अंतर्गत हाट बाजार का निर्माण कार्य में की गई

लापरवाही के संबंध में अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के तत्काल बाद लिखित रूप से प्रस्तुत करते हुए 1 सप्ताह के अंदर निरीक्षण के समय पाई गई कमियों को ठीक करना सुनिश्चित करें यदि आपका तक संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो उक्त निर्माण कार्य पर अब तक व्यय की वसूली आपके वेतन मानदेय उसे करते हुए आपके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई कर दी जायेगी।

उक्त पूरे प्रकरण में महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने इस घटिया निर्माण कार्य में जिम्मेदार लोगों पर तत्काल रिकवरी कर कार्यवायी के लिये जिलाधिकारी सोनभद्र, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र,खण्ड विकास अधिकारी चोपन को ईमेल व जनसुनवाई के माध्यम से सूचना दे दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button