उत्तर प्रदेश
रक्षा बन्धन के दिन पुलिस ने ट्रैफिक नियमो का पालन न करने वालो को राखी बँधी
रक्षा बन्धन के दिन पुलिस ने ट्रैफिक नियमो का पालन न करने वालो को राखी बँधी
रेनुकूट(मोहम्मद शाहेनूर हसन ब्यूरो)जनपद सोनभद्र के रेनुकूट पुलिस चौकी चौराहा पर, पिपरी क्षेत्राधिकारी श्री विजय संकर मिश्र द्वारा, आज रक्षाबन्धन के दिन एक अनोखी मोहीम चलाई गई ,इस मोहीम के तहत जो भी बाइक सवार जो बिना हेलमेट के अपने कानों में
इयरफोन लगाकर बाइक चलाते मीले ,और बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वाले व्यक्तियों को ,आज रक्षाबन्धन के दिन चालान न काट कर ,उन्हें राखी बांध कर उनसे
ऐसी गलती ना करने के लिए कहते हुए जागरूक किया गया ,पिपरी क्षेत्राधिकारी श्री विजय संकर मिश्र ने बताया कि यह मोहीम पुलिस अधीक्षक जी के निर्देशन में चलाई
जा रही है ।