उत्तर प्रदेश

Duddhi::रक्षा सूत्र दिवस पर दुद्धी कोतवाली में पुलिस पब्लिक कम्युनिटी के तहत एडिश्नल एसपी ने बांटे 4 साईकिल व 22 रिचार्ज लीड लालटेन

Duddhi::रक्षा सूत्र दिवस पर दुद्धी कोतवाली में पुलिस पब्लिक कम्युनिटी के तहत एडिश्नल एसपी ने बांटे 4 साईकिल व 22 रिचार्ज लीड लालटेन

 कलावती पुत्री नानू यादव एवं सुनीता पुत्री रामफल गौड़ ग्राम गुलाल झरिया की दो मेधावी छात्राओं को एडिशनल एसपी ने बाटी साइकिल

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:पुलिस अधीक्षक सोनभद्रआशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर आज पुलिस पब्लिक कम्युनिटी के तहत रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जनपद के सभी थानों में पुलिस और पब्लिक के बीच आपस में मैत्रीपूर्ण भाव बने रहने को लेकर एवं नक्सल क्षेत्र में रह रहे ग्रामीण जनता को भय मुक्त रहने हेतु ।

पुलिस के प्रति उनके मन में विश्वास जगाने के लिए उन्हें रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सोनभद्र पुलिस के द्वारा ग्रामीण आदिवासी लोगों को सोलर लालटेन एवं मेधावी छात्र/ छात्राओं को साइकिल बाटा जा रहा है । जिसे पाकर आदिवासी जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर एक अजब सी खुशी दिखीई दी ।और सभी ने पुलिस के इस मैत्रीपूर्ण व मानवतावादी व्यवहार के लिए पुलिस

अधीक्षक व सभी पुलिस प्रशासन को दिल से धन्यवाद दिया। इस दौरान एडिशनल एसपी ने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशद पर रक्षासूत्र दिवस मनाया जा रहा है।इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान मेधावी आदिवासी अति पिछड़े छात्र छात्राओं को उनका मनोबल बढ़ाने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है और ग्रामीण लोगों को पुलिस के प्रति अपने समस्याओं को बताने व निडर रहने के लिए बताया गया यदि किसी प्रकार की कोई भी समस्याएं दिक्कतें होती हैं ।तो पुलिस प्रशासन उनके मदद के लिए खड़ी है। सरकार द्वारा डायल 112 महिलाओं के लिए डायल 1090 व बच्चो के लिए 1098 सहित अन्य हेल्पलाइन भी दिए गए हैं ।जिससे व बेझिझक अपनी समस्याओं के लिए पुलिस की मदद ले सकते हैं । दुद्धी थाना परिसर में 4 बच्चों को साइकिल जिसमें दो लेडीस व दो जेंट्स साइकिल एवं 22 ग्रामीण महिलाओं को जिसमें

ज्यादातर वृद्ध महिलाएं थी। उन्हें रिचार्ज लीड लालटेन बाटा गया है।इस मौके पर सीओ संजय वर्मा व प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दुद्धी संकट मोचन मंदिर के व्यास पीठ कलाकारों को ढोलक ,हारमोनियम ,झाझ भी वितरण किया| जिससे भक्ति भजन करने में श्रोता भक्त श्रद्धालुओं को भक्ति का आनंद मिल सके।। इस मौके पर एसएसआई वंशनरायण सिंह ,एसआई संतोष कुमार सिंह एसआई लालबहादुर,एसआई रामबच्चन यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहें|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button