उत्तर प्रदेशसिंगरौली
अल खदीजा मदरसा खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह
सिंगरौली /मध्यप्रदेश।
वैढ़न में स्थित अल खदीजा मदरसा में चल रहे खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन होगा। इस दौरान सुबह ( करीब 11 बजे समापन समारोह का आयोजन कर विजेताओं को वे पुरस्कृत किया जाएगा।
समापन समारोह दौरान मुख्य अतिथि महापौर रानी अग्रवाल होंगी और विशिष्ट अतिथि के रूप में तिलक वार्ड के पार्षद भारतेन्दु पांडेय और मदरसा की फाउंडर समाजसेवी रेहाना सिद्दीकी समेत अन्य लोग शामिल होंगे।