ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने महिला से की ठगी, मुकदमा दर्ज
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने महिला से की ठगी, मुकदमा दर्ज
डाला(संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि)पूलिस चौकी क्षेत्र के डाला चढाई पर संचालित सहज जनसेवा केंद्र द्वारा आवास की सूची देखने को लेकर तीन दिन पहले अंगुठा लगवा कर महिला के खाते से पैसा निकाल लेने के मामले में महिला की तहरीर पर चोपन थाना में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डाला चढाई निवासी गौरव पुत्र दूधनाथ ने आवास चेक करने के नाम पर अंगुठा लगवाकर तीन महिलाओं से हजारो रुपये ले लिये। इतना ही नही जब गांव में जाकर जानकारी ली गयी तो लगभग 30 से 40 लोगों के साथ ये घटना हमेशा से चला आ रहा है ।अक्सर कभी आवास ,कभी शौचालय , कभी हैंडपम्प के नाम पर कि सूची में नाम है या नही में अंगूठा लगवा लिया जाता रहा सरकार की इन सारी सुविधाओ को तख़्तताज पर रख कमाई का अच्छा जरिया बनता जा रहा ।
महिलाओं को ठगी का अहसास तब हुआ जब वे उसी दिन पैसा निकालने बैंक गयी और जानकारी पाकर अवाक रह गयी । ततपश्चात पुलिस चौकी पहुंच कर अपनी फरियाद सुनायीं और पुलिस चौकी में आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए शिकायत की। जिसको लेकर पुलिस ने पीड़ित महिला दसमतीया पत्नी सुख्खू पतगढी़ निवासी कि तहरीर पर सहज जन सेवा केन्द्र संचालक गौरव पुत्र दूधनाथ निवासी डाला चढ़ाई के विरुद्ध धारा 419,420 में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया ऐसे में ग्रामीण लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई की दोषी व्यक्ति का सहज जन सेवा केंद्र निरस्त किया ज