म्योरपुर::सड़क दुर्घटना में तीन घायल,दो रेफर
म्योरपुर::सड़क दुर्घटना में तीन घायल,दो रेफर
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)सोनभद्र।सोमवार को थाना क्षेत्र म्योरपुर में देवरी गांव के समीप हुए दो सड़क हादसों में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हे सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां उपस्थित चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए दो लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम काचन गांव निवासी रामचरित्र 40 वर्ष पुत्र रंगलाल अपनी पत्नी दिलबासो 35 वर्ष के साथ बाइक द्वारा अपने ससुराल से अपने घर काचन वापस आ रहा था कि देवरी गांव के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया जिससे दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों की सूचना पर पहुंची डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने दोनों घायलों को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डा०शिशिर श्रीवास्तव ने रामचरित्र की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।बताया गया कि उक्त व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ रक्षाबंधन पर्व पर लीलाडेवा स्थित अपने ससुराल गया था वहीं से वापस आते समय देवरी गांव के समीप दुर्घटना का शिकार हो गया।