उत्तर प्रदेश

अपडेट सोबाए चुनाव:चंद्रप्रकाश अध्यक्ष, सत्यदेव महामंत्री निर्वाचित प्रदीप कोषाध्यक्ष, दिलीप संयुक्त सचिव प्रकाशन चुने निर्वाचित

सोनभद्र बार का चुनाव सम्पन्न होने पर समर्थकों ने विजयी प्रत्याशियों का माल्यार्पण कर एवं एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई

सोनभद्र राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन भवन में वर्ष 2020-2021 के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव बुधवार को सकुशल सम्पन्न हो गया अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव प्रकाशन पदों पर मुकाबला होने की वजह से मंगलवार को मतदान कराया गया था जिसकी बुधवार को मतगणना कराई गई जिसमें चंद्रप्रकाश द्विवेदी अध्यक्ष, सत्यदेव पांडेय महामंत्री, प्रदीप कुमार पांडेय कोषाध्यक्ष एवं दिलीप कुमार सिंह संयुक्त सचिव प्रकाशन पद पर निर्वाचित घोषित किए गए। शेष 19 पदों पर निर्विरोध चयन हुआ है। समर्थकों ने विजयी प्रत्याशियों का माल्यार्पण कर एवं एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद कुमार चौबे एडवोकेट ने बताया कि अध्यक्ष पद पर चंद्रप्रकाश द्विवेदी को सर्वाधिक 278 मत मिले जिससे उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महेंद्र प्रसाद शुक्ला को 35 मतों के अंतर से हराया महेंद्र प्रसाद शुक्ला को 243 मत मिले, जबकि ओमप्रकाश रॉय को 236 मत मिले महामंत्री पद पर सर्वाधिक 277 मत सत्यदेव पांडेय को मिला उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंद्रपाल शुक्ला को 121 मतों के अंतराल से हराया चंद्रपाल शुक्ला को 156 मत मिला जबकि अंशुमान सिंह को 150, मुहम्मद असलम को 139 व अशोक कुमार को 30 मत मिले कोषाध्यक्ष पद पर सर्वाधिक 299 मत प्रदीप कुमार पांडेय को मिला उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरेश कुमार मिश्रा को महज 5 मतों के अंतर से हराया सुरेश मिश्रा को 294 मत मिला,जबकि शिवजी रॉय को 135 मत मिले संयुक्त सचिव प्रकाशन पद पर दिलीप कुमार सिंह को सर्वाधिक 493 मत मिले उन्होंने हरिओम सेठ को 263 मतों के बड़े अंतराल से हराया। हरिओम सेठ को महज 230 मत मिले अंत में एल्डर कमेटी चेयरमैन कृपा नारायण मिश्रा एडवोकेट ने निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button