उत्तर प्रदेशसोनभद्र
जिलाधिकारी ने लगाया जन चौपाल सूनी ग्रामीणों की शिकायतें।

एम एस हशन,
हथवानी/सोनभद्र।
आज जनपद सोनभद्र के जिलाधिकारी द्वारा दुद्धी तहसील अंतर्गत हथवानी में ग्राम समाधान दिवस के आयोजन पर जन चौपाल लगाया जिसमे ग्रामवासियों की शिकायतें सूनी गयी।इस ग्राम समाधान दिवस में 10 शिकायती पत्र प्रदान हुए जिसमे 7 का समाधान मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आदेशित करते हुए किया गया ।इस शिकायतों में प्रमुख रूप से सड़क बनवाने,खड़ंजा ,साफ पानी,ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली सप्लाई बाधित जैसी शिकायते मूली।जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने लोगो को विकास के लिए हर संभव मदत करने की बात कही।