सोनभद्र,के ,डीएम,एसपी ने राम मंदिर शिलान्यास निर्माण कार्यक्रम के मद्दे नज़र सुरक्षा का लिया जायजा
वली अहमद सिद्दीकी, सोनभद्र
*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से श्रीराम मन्दिर का शिलान्यास/निमार्ण कार्यक्रम के दृष्टिगत थाना राबर्ट्सगंज/पिपरी क्षेत्रान्तर्गत अन्य अधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण कर लिया सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा।*
आज दिनांक 05.08.20 को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से अन्य अधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ श्रीराम मन्दिर का शिलान्यास/निर्माण कार्यक्रम दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना राबर्ट्सगंज/पिपरी क्षेत्रान्तर्गत क्रमशः बढ़ौली व कस्बा रेनुकुट में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते हुये सम्बन्धित को अपने-अपने क्षेत्र के मुख्य चौराहों/मार्गों/भीड़भाड़ वाले क्षेत्र/सर्राफा मार्केट में पैदल भ्रमण कर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की सघंन चेकिंग करते हुये सतर्क दृष्टि रखने जाने, शासन द्वारा निर्गत निर्देशों एवं सोशल डिस्टेसिंग का अरक्षशः पालन कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर/पिपरी सहित थाना प्रभारी राबर्ट्सगंज/पिपरी व चौकी प्रभारी रेनुकुट मय पुलिस बल के साथ मौजूद रहें। साथ ही साथ जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/आपरेशन व समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने जोन/सर्किल/थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण करते हुये सतर्क दृष्टि रखी जा रही हैं।