छह पर गुण्डा एक्ट,छह माह के लिए जिला बदर

सोनभद्र:अपर जिला मजिस्ट्रेट योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जिले के अमन व चैन कायम रखने के लिए जिले के 06 व्यक्तियों पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की। उन्हें 06 महीने के लिए जिला बदर कर दिया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जिले के थाना-कोन क्षेत्र के बरवाडीह निवासी अंकुश कुमार पुत्र महेन्द्र, थाना अनपरा क्षेत्र के रणहोर निवासी आशीषा राम पुत्र दयाराम, थाना पिपरी क्षेत्र के वार्ड नं0-6 शिवापार्क रेणुकूट निवासी आकाश मिश्रा पुत्र नागेन्द्र मिश्रा, थाना करमा क्षेत्र के खैरपुर निवासी पंकज सिंह पुत्र भुरेश्वर सिंह, थाना चोपन क्षेत्र के चूड़ीगली डाला निवासी प्रकाश सिंह पुत्र मोलन, थाना राबर्ट्सगंज क्षेत्र के बभनौली निवासी बजरंगी केशरी पुत्र शिवबाबू को 06 महीने के लिए जिला बदर किया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि अवांछनीय कार्य करने और गुण्डा होने की जानकारी मिलने पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही जारी रहेगी