बृहद गौशाला केंद्र में नवनिर्मित मंदिर का विधि पूर्वक पूजन अर्चन हुआ
बृहद गौशाला केंद्र में नवनिर्मित मंदिर का विधि पूर्वक पूजन अर्चन हुआ
राम मंदिर भूमि पूजन के शुभ दिवस पर बृहद गौशाला में पूजन अर्चन के बाद गौ पूजा भी किया गया
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)ग्राम पंचायत चोपन गांव क्षेत्र अंतर्गत गडइडीह स्थित बृहद गौशाला केंद्र में आज दिनांक 58 2020 को दोपहर समय लगभग 12:30 बजे गौशाला में नवनिर्मित मंदिर का विधि पूर्वक पूजन अर्चन किया गया पूजन अर्चन के बाद विधिवत छोटी गौ माता विधि विधान पूर्वक पूजा किया गया तथा देश में आई वैश्विक भयंकर महामारी कोविड-19 जैसी खतरनाक बीमारी से निदान के लिए मन्नत मांगी गई पूजा कराने वाले पुजारी कमलेश जी तथा पूजा सुनने वाले दया शंकर साहनी गौशाला के कर्मचारी हैं गौशाला प्रभारी पंचराम जी ने बताया हम स्वयं खुद अपनी देखरेख में प्रतिदिन गौशाला की साफ सफाई और गौ माता को चारा देने तक यहां प्रतिदिन मौजूद रहते हैं उन्होंने यह भी बताया की आज चोपन के निवासी ने गुप्त दान में एक कुंटल चुन्नी गौशाला केंद्र को दान दिए हैं इस पूजा कार्यक्रम में चोपन गांव के प्रधान विश्व कांत मौर्य, गौशाला प्रभारी पंचू राम, डॉ मनीष कुमार, अशोक चौधरी आशीर्वाद कुमार, गौशाला भूसा
ठेकेदार अनिल कुमार यादव,राज नारायण, विजय कुमार साहनी, रामकृपाल, विरन व सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे