उत्तर प्रदेश
मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाड़ी महिला शाखा सोन द्वारा दीपदान का महोत्सव मनाया गया

मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाड़ी महिला शाखा सोन द्वारा दीपदान का महोत्सव मनाया गया
सोनभद्र::मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाड़ी महिला शाखा सोन के तत्वाधान मे आज केडिया बगीचे स्थिति हनुमान मंदिर पर सांय 6 बजे दीपदान का महोत्सव
मनाया गया जिसमे मन्दिर परिसर मे 501दीप जलाये गये एंव पटाके बजाकर मिठाई वितरण का कार्यकम भी
हुआ l मंच के अध्यक्ष पंकज कानोडिया ने कहा कि आज का दिन अत्यन्त महत्वपूर्ण है,यह दिवस इतिहास मे स्वर्णिम अक्षरो मे लिखा जायेगा महिला मंच अध्यक्ष
निशा अग्रवाल ने कहा कि बड़े ही संघर्ष एव बलिदान के बाद आज यह दिन देखने का शुअवसर प्राप्त हुआ इस अवसर पर किशोर केडिया,सचिन अग्रवाल,अमित
गोयल,शिखर केडिया,तरुन केडिया चंचल अग्रवाल,दिप्ती केडिया,निक्की कानोडिया,सुचित्रा खेतान इत्यादि लोग उपस्थिति रहे