उत्तर प्रदेशलखनऊसोनभद्र
सोनभद्र ,रेनुसागर,अयोध्या,श्रीराम मन्दिर का शिलान्यास के मद्देनजर, ला एंड आर्डर बनाये रखने हेतु मुहम्मद अरशद ने,क्षेत्र में किया मार्च
वली अहमद सिद्दीकी,
अनपरा/सोनभद्र श्रीराम मन्दिर का शिलान्यास को देखते हुये ला एंड आर्डर बनाये रखने हेतु मुहम्मद अरशद ने मार्च किया।पुलिस बल के साथ श्रीराम मन्दिर का शिलान्यास/निर्माण कार्यक्रम दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु 9अनपरा बाजार मे पैदल भ्रमण किया।इस दौरान उन्होने शासन द्वारा निर्गत निर्देशों एवं सोशल डिस्टेसिंग का अरक्षशः पालन कराये जाने के सम्बन्ध मे लोगो को दिशा निर्देश दिया।उन्होने साफ सफाइ पे विशेष जोर देते हुये कहा आप लोग हमेशा साबुन से अच्छी तरह हाथ धोये मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग करे।