छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की मनाई गई जयंती

छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की मनाई गई जयंती
सोनभद्र::आज दिनांक 5 अगस्त, 2020 को छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती जिला पार्टी कार्यालय लोहिया तिराहा चुर्क मोड़ रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र पर मनाया गया lजिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय यादव ने किया और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया lछोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती पर जिला अध्यक्ष विजय यादव ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र जी गरीबों के मसीहा थे l छोटे लोहिया भले ही बागी बलिया थे लेकिन कर्म भूमि इलाहाबाद ही रही l यहां की माटी में वह रचे बसे थे l समाजवादी परिवार लोहिया के इस दिन को बहुत धूमधाम से मनाते हैं l समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र जी को अपना मार्गदर्शक मानते हैं और उनके हर जन्मदिन को समाजवादी परिवार बहुत धूमधाम से मनाता है l समाजवादी विचारधारा के प्रति उनके निष्ठा के कारण वे छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध थे l जनेश्वर मिश्र जी समाजवादी विचारधारा एवं बड़े आंदोलनों के बड़े नेता थे l छोटे लोहिया कभी अपने संघर्षों से मुंह नहीं मोड़े l रहें चाहे कितनी भी कठिन हो उन्होंने उसका डटकर सामना किया l श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार केवल खजाना लूटने का काम कर रही है l
भाजपा सरकार को किसानों गरीबों से कोई लेना देना नहीं है l श्री यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने अपनी सरकार में किसानों नौजवानों गरीबों एवं महिलाओं के लिए जो कार्य किया आज तक कोई सरकार नहीं कर पाई l श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रुप से जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी रमेश सिंह यादव अनिल प्रधान महफूज आलम अशोक पटेल कामरान खान राजनाथ यादव राजेश यादव मनु पांडे हिमांशु यादव सुरेश अग्रहरी अमरेश पटेल लालव्रत यादव आदि लोग उपस्थित थे l