उत्तर प्रदेश

*रामजन्म भूमि पूजन को लेकर श्रीसंकट मोचन मंदिर विहिप के कार्यकर्ताओं ने 501 दीपों से प्रभु श्री राम का नाम लिख ,जगमगाया

*रामजन्म भूमि पूजन को लेकर श्रीसंकट मोचन मंदिर विहिप के कार्यकर्ताओं ने 501 दीपों से प्रभु श्री राम का नाम लिख ,जगमगाया

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र: विहिप के तत्वाधान में दुद्धी कस्बे के संकट मोचन मंदिर पर 501 दीपों का दान से अयोध्या नगरी में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी के भूमि पूजन व स्थापना के सुभअवसर पर बड़े ही हर्ष और उल्लास के माहौल में संकट मोचन हनुमान मंदिर , व मां काली मंदिर , शिवाला मंदिर, पंचदेव मंदिरों ,रामनगर शिव मंदिर,दिव्हार बाबा आदि कई मंदिरों पर दीपों का

दान किया गया गया ,आस्था का जनसैलाब दीपोत्सव के रूप में देखने को मिला साथ ही साथ जय श्री राम के नारों से मंदिर परिसर एवं आसपास का वातावरण मानो अयोध्या का भाव का दर्शन करा रहा हो , दुद्धी में लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई और राम भक्त पर यह उक्ति चरितार्थ होती है – ” राम काज किन्हें बिनु ,मोहि कहां विश्राम ” जब जब धर्म और आस्था की बात आती है। विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल , हर पल सनातन संस्कृति के साथ हिमालय की पहाड़ सरीखे बुलंद इरादों के साथ खड़ी रहती है ।492 वर्षों के बाद आज जब भूमि पूजन का कार्यक्रम अयोध्या में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों के द्वारा प्रतिपादित हुआ मानो पूरा विश्व- की सनातन संस्कृति का प्रादुर्भाव हुआ हो , ” बच्चा बच्चा राम का, मातृभूमि के काम का ” – जैसे नारों के साथ राम भक्तों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर और आरती के गीत गाकर प्रभु श्री राम के

मंगल गीत गाए । इस अवसर जिला संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद चंदन अग्रहरी जी एवं चेतन कुमार श्रीवास्तव जी, संदीप कुमार गुप्ता, आलोक कुमार जयसवाल ,मनीष कुमार जयसवाल , सोनू जयसवाल, कौशलेंद्र प्रताप ,अनुरोध गुप्ता, भोलू जायसवाल ,सनी कश्यप ऋषभ मिश्रा, पंकज अग्रहरि, संजय जायसवाल सहित विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपस्थित रहे ।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय कुमार वर्मा प्रभात निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज कुमार सिंह एसएसआइ वंश नारायण यादव,एसआई रामबचन यादव ,एसआई प्रेमशंकर मिश्रा व पुलिसकर्मी मयफोर्स के साथ उपस्थित रहे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button