दुद्धी कस्बे में स्थित रामनगर के रामभक्तो द्वारा अयोध्या धाम में भूमिपूजन व शिलान्यास के सुअवसर पर बाटे 1400 दिया व बाती
दुद्धी कस्बे में स्थित रामनगर के रामभक्तो द्वारा अयोध्या धाम में भूमिपूजन व शिलान्यास के सुअवसर पर बाटे 1400 दिया व बाती
घर घर दिया जलने से ऐसा हुआ प्रतीत कि प्रभु श्री राम 14 वर्ष वनवास के बाद पुनः 5 अगस्त को 492 वर्षो के बाद अयोध्याधाम में हुआ आगमन
दुद्धी(रवि सिंह)जनपद:सोनभद्र के नगर पंचायत दुद्धी में स्थिति रामनगर के युवा रामभक्तों द्वारा प्रभु श्री राम, पुरुषोत्तमराम की उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में स्थित अयोध्या नगरी में 5 अगस्त दिन बुधवार को 492 साल के बाद बड़ी तपस्या के बाद रामलला की जन्मभूमि पर भूमि पूजन की आधारशिला भव्य मंदिर निर्माण हेतु रखी गई। जो पूरे भारतवर्ष बहुत बड़ी हर्ष व खुशी की बात है।
इस सुअवसर पर मानो कि लग रहा है कि जैसा कि 14 वर्ष बाद प्रभु श्री राम जब वनवास के बाद अपने अयोध्या नगरी वापस आए हुए थे और उस समय अयोध्यावासियों ने घी के दीपक जला कर भव्य स्वागत अभिन्नदन किया था ठीक उसी तरीके से 492 वर्षो बाद दिनाक 5 अगस्त को जब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ व
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आदरणीय मोहन भागवत जी के संयुक्त तत्वाधान में पूजन विधि के द्वारा राम जन्मभूमि पर रामलला की भूमि पूजन कर आधारशिला रखकर, मंदिर निर्माण हेतु शुभारंभ किया गया ।जिसमें 492 साल की लंबी अवधि के बाद यह विजय भारतवर्ष में पूरे हिंदुस्तानियों को प्राप्त हुआ है। जिससे यह दिन बहुत ही ऐतिहासिक खुशी का दिन होगा।जिसे भारत के इतिहास में हमेशा के लिए लिखा जाएगा।।
रामनगर के राम भक्तों के द्वारा इस अलौकिक खुशी व हर्ष के समय सभी ने युवाओं ने अपने आंशिक योगदान कर रामनगर कस्बा में प्रभु श्री राम के पुनः मंदिर निर्माण की भूमि पूजन की आधारशिला रखे जाने पर 1400 दीया और बाती घर घर जाकर सभी नगर वासियों को बाटे गए। जिससे व शाम 7 बजे अपने घरों पर प्रभू श्रीराम के अयोध्या नगरी में रामलला की भव्य मंदिर निर्माण के सुअवसर पर सभी रामनगरवाशियो में पांच पांच दिये दीपदान किये गए ।।और संध्या होते ही रामनगर शिव मंदिर पर सभी राम भक्तों ने आरती वंदन व पूजन के बाद सभी राम भक्तो ने प्रभु श्रीराम के नारे व *एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम* के नाम का जयघोष किया और संध्या के वक्त मंदिर में दीपजलाकर ,दीपों से जगमगा दिया ।।
मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि समूचे कस्बे नगरवासियों के द्वारा दिपावली मनाई जा रही हो ।इस मौके पर आमेश सिंह राजू शर्मा बबलू कश्यप सुजीत अग्रहरि,अजीत अग्रहरी,दिग्गज जोहरी, ओमप्रकाश कश्यप प्रांशु ,जितेंद्र चंद्रवंशी राजकुमार जोहरी,रोहित,गोलू चंद्रवंशी,छोटू चंद्रवंशी,राजेश चंद्रवंशी,आकाश कश्यप,अमृत अग्रहरि,सहित अन्य युवा मौजूद रहे।।