कोरोना जाँच में एक महिला समेत दो व्यक्ति की कोरोना मिलने की पुष्टि

कोरोना जाँच में एक महिला समेत दो व्यक्ति की कोरोना मिलने की पुष्टि
खलियारी(ओमप्रकाश जायसवाल)आज गुरुवार को नगवा ब्लॉक के पनिकप खुर्द व खलियारी ग्रामपंचायत जिले से आयी टीम में खलियारी में 130 लोगो का परीक्षण किया जिसमें दो ब्यक्तिओ में कोरोना पाजेटिव पाया गया।जिसमें लालबहादुर पासवान पुत्र कोदू पासवान उम्र 65 वर्ष ,दयाराम गौंड पुत्र शिवसागर गौड़ उम्र 35 वर्ष वही पनिकप खुर्द में 100 ग्रामीणों का जाँच हुआ।जिसमे मंजू देवी पत्नी मोहन सोनी उम्र 28 वर्ष में कोरोना पाजेटिव पाया गया।कोरोना पाजेटिव पाए गए तीनो मरीजो को क्वांटरटाईएम के लिए जिला मुख्यालय ले जाया गया ।
वैनी चिकित्साधिकारी रविन्द्र बिन्द ने खलियारी व पनिकप खुर्द में 230 लोगो का कोरोना महामारी की जांच की गई जिसमें तीन ब्यक्तियों में कोरोना पाजेटिव के लक्षण पाया गया जिनको क्वांटर टाईम के लिए जिला पर भेज दिया गया है ।चिकित्साधिकारी ने बताया कि दोनों स्थान को सेनिटाइज किया जाएगा और सभी परिवार के सदस्यों को जांच के निर्देश दिए गए ।उन्होंने लोगों से अपील किया है कि सोशल दूरी बनाए रखें तथा आवश्यक काम हो तभी घर से बाहर निकलने ।नियमित माक्स का प्रयोग करें और जान लेवा जैसे घातक बीमारी से बचें ।