पीसीबी की ट्रेनिंग संपन्न
पीसीबी की ट्रेनिंग संपन्न
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन के सभागार में अधीक्षक डॉ आरएन सिंह के दिशा निर्देशन में ब्लॉक लेवल ट्रेनर डॉ संजय कुमार सिंह द्वारा आशा आगनबाडी एनम को ट्रेनिंग दिया गया निमोनिया से छोटे बच्चों को बचाने के लिए यह वैक्सीन भारत सरकार द्वारा लांच की गई है 1 इसका पूरा नाम न्यूमोकोकल कोंजुगटेड वैक्सीन है 1 साल से साल से नीचे के बच्चों को तीन टीके डेढ़ महीने पर पहला साढ़े तीन महीने पर दूसरा और नौ महीने पर बूस्टर डोज लगेगा इस प्रशिक्षण में यह बताया गया की टीकाकरण के सत्र स्थल पर कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए मुंह में मास्क लगाकर हाथों को बराबर साबुन से धोते हुए बच्चे का टीकाकरण कराना है गांव के ग्राम प्रधान प्रभावशाली लोगों को व जनमानस में इसका व्यापक प्रचार प्रसार करना है ताकि लोगों को पीसीवी वैक्सीन
के बारे में जानकारी हो सके वैक्सीन को टीकाकरण सत्र स्थल पर कैसे ले जाना है कैसे रखना है व बच्चे को कैसे लगाना है इसके बारे में विस्तृत चर्चा हुई इस अवसर पर कोल्ड चेन इंचार्ज देवेश सिंह डब्लू एच् ओ के अंजनी दुबे यूनिसेफ के महेश प्रसाद सभी स्वास्थ्य कार्यकर्तीयों को सफल टीकाकरण के बारे में प्रेरित करते हुए टीकाकरण के बारे में अपनी बात को रखा