संत जोसेफ़ स्कूल में गणतंत्र दिवस की धूम

शक्तिनगर/ सोनभद्र
संत जोसेफ़ स्कूल में गणतंत्र दिवस की धूम
एनटीपीसी शक्तिनगर के आवासीय परिसर में स्थित संत जोसेफ़ स्कूल में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के माध्यम से गणतंत्र दिवस समारोह को उल्लासपूर्ण ढंग से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय की शिक्षिका सिसिली ज्वॉय व प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड डिसिल्वा ने ध्वजवंदन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। एतदुपरांत कक्षा 11 के छात्र शिवम दुबे व आर्यन सिंह ने सारगर्भित व तथ्यपूर्ण हिंदी तथा अंग्रेजी भाषण के द्वारा उपस्थित सभागार को ऊर्जावान बनाया। शिक्षिका सिसिली ज्वॉय ने अपने उद्बोधन की शुरुआत तिरंगे के सम्मान में नतमस्तक होकर कहा कि हमें अपने राष्ट्र के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करनी चाहिए कि हम सब प्रगतिशील हैं एवं नित्य प्रति विकासोन्मुख हो रहे हैं।
प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड डिसिल्वा ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि हमें राष्ट्र के उन अमर बलिदानियों की शहादत को सदैव ही याद रखना चाहिए और पूर्ण सत्यनिष्ठा, ईमानदारी तथा दृढ़संकल्प के साथ आत्मोन्नति के मार्ग पर अग्रसर होते रहना चाहिए।
कक्षा 4 व 5 के बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत पर आधृत नृत्य की प्रस्तुति से सभी को रोमांचित कर दिया गया और कक्षा 7 व 8 के विद्यार्थियों ने सामूहिक गीत द्वारा अपनी देशभक्ति की भावना को प्रकट किया गया। कार्यक्रम का संचालन तृषा, शृष्टि व आलिया ने किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।