गुमनाम सुराजियों की याद हुई शहादत

सेराजुल होदा,
दुद्धी/सोनभद्र| ब्लाक क्षेत्र के आदर्श ग्राम नगवा में आदिवासी महासम्मेलन में गुमनाम सुराजियों की याद में 21 वाँ शहीद दिवस बड़े ही धूम धाम से उत्साहपूर्वक मनाया गया |कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सेवा समर्पण संस्थान के सह प्रांत संगठन मंत्री आंनद व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक हरिराम चेरो ने मशाल व द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान महात्मा गांधी व गुमनाम सुराजियो की स्वराज स्तम्भ पर पूजा अर्चन कर माल्यार्पण के फलस्वरूप कार्यक्रम को गति दी।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न आदिवासी समाज के वक्ताओं ने गुमनाम सुराजियों सुखलाल खरवार ,जगरनाथ खरवार ,जोधा पनिका व शनिचर खरवार आदि के वीर गाथाओं को लोगो के बीच प्रस्तुत की।कार्यक्रम दौरान स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले सुराजियों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया।इस दौरान महेशानंद, मानसिंह गोड, रामेश्वर राय,मनोज मिश्रा ,डॉ गौरव, लखमन देवी, देवनरायन खरवार, हरी किशुन , प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।