उत्तर प्रदेश
किराने की दुकान से नगदी सहित सामानों पर चोरों ने किया हाथ साफ

किराने की दुकान से नगदी सहित सामानों पर चोरों ने किया हाथ साफ
म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)सोनभद्र:थाना क्षेत्र म्योरपुर के किरबिल गांव में बीती रात अज्ञात चोरो ने एक किराने की दुकान से नगदी सहित हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया।भुक्तभोगी संतोष कुमार ने बताया कि उसकी दुकान किरबिल चौराहे पर स्थित है।गुरुवार की रात मैं अपनी दुकान बंद कर घर चला आया।सुबह दुकान खोलने गया तो देखा कि चोरों ने मेरे मकान के उपर खपरैल हटाकर अंदर हजारों के सामान तथा छ: हजार रूपये नगद चुरा लिए।चोरी की सूचना भुक्तभोगी द्वारा म्योरपुर थाने पर दे दी गई थी।