लेने आ जाना बाबा रिंगस के उस मोड़ पर

अनपरा/ सोनभद्र रेणुसागार श्याम सेवा मंडल में आयोजित श्री श्याम संकीर्तन में देर रात तक भक्तो ने भजनों का आनंद लिया कार्यक्रम का शुभारंभ आरती के बाद प्रदीप शर्मा द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना आओ आओ गजानंद से किया गया आए हुए गायक कलाकारों का श्याम बहादुर सिंह विक्रम सिंह सोढी आर पी सिंह द्वारा स्वागत किया गया प्रतीक मिश्रा द्वारा प्रस्तुत भजन लेने आ जाना बाबा रिंगस के उस मोड़ पर भक्त गण झूम झूम कर नाचने लगे
मीरा मधुर उत्तम कुमार ने भी अपने मधुर भजनों से वातावरण को भक्ति मय बनाए रखा नन्ही बच्चियों मानवी और दृष्टि द्वारा गई गई सरस्वती वन्दना की लोगो ने भूरी भूरी सराहना की नरहरी शर्मा ज्ञानधारा शर्मा द्वारा आरती के साथ समापन किया गया इस अवसर पर चांद प्रकाश जैन रिंकू सिंह मुरारी कुमार निषाद अजीत यादव बाबा विष्णु गुप्ता सरजू बौसवार कुंदन सिंह प्रमोद शुक्ला आकाश पांडे नरेश शर्मा विवेक पांडेय अशोक गोयल सुमित मित्तल सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे प्रदीप शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया