चोपन::समाजवादी पार्टी की 402 ओबरा विधान सभा की बैठक सम्पन्न
चोपन::समाजवादी पार्टी की 402 ओबरा विधान सभा की बैठक सम्पन्न
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)समाजवादी पार्टी 402 ओबरा विधानसभा की मासिक बैठक शुक्रवार को काली मंदिर के संस्कार भवन में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोसल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष परमेश्वर यादव एवं संचालन लालब्रत यादव ने किया। प्रभारी के रूप में जिला महासचिव सईद कुरैशी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम नवनियुक्त पदाधिकारी आमिल बेग,सुनील गौड़ और कुशल सिंह को
कार्यकर्ताओ ने बधाई दी। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला महासचिव सईद कुरैशी ने कहा कि आगामी विधानसभा का चुनाव सच और झूठ के बीच होगा कहा कि भाजपा की लड़ाई आगामी विधानसभा चुनाव में किसानों, नौजवानों, व्यापारियों, महिलाओं, पिछड़ों और दलितों के विकास व स्वाभिमान की लड़ाई सपा लड़ेगी सपा कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर भाजपा के झूठे और फरेब को उजागर करने का काम करते हुए अपने संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने का काम करें। पूर्व जिला महासचिव रमेश वर्मा ने कहा कि भाजपा ने जिस मुद्दे पर केंद्र व प्रदेश में सरकार बनाने का काम किया है उस पर खरा नहीं उतरी देश में महंगाई और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गई है भाजपा सरकार चंद
पूंजीपतियों की हाथों की कठपुतली बनकर काम कर रही है तथा गरीबों को लूट कर अमीरों को बांट रही है किसान आत्महत्या कर रहे हैं नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं देश में अराजकता व डर का माहौल व्याप्त है अल्पसंख्यक सभा के पूर्व प्रदेश सचिव नजमुद्दीन ने कहा कि भाजपा सरकार में जनपद में बड़े पैमाने पर लूट किया जा रहा है सरकार के गलत नीतियों ने जनपद के उद्योग को शून्य कर दिया है वर्तमान समय मे देश मे फैली कोरोना जैसी महामारी में लोग परेशान हैं लोगो के सामने रोजी रोटी के लाले पड़े हैं तथा बीमार कोरोना व्यक्ति को अस्पतालों में सही से इलाज नही किया जा रहा है इलाज के नाम पर गरीबो के साथ सिर्फ धोखा हो रहा है।आगामी विधानसभा के चुनाव में जनता इसका जवाब जरूर देंगी। अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष आमिल बेग ने कहा कि भाजपा ने जनता को गुमराह करते हुए केंद्र और प्रदेश में सरकार बनाकर देश के नौजवानों किसानों व्यापारियों को परेशान करने का काम कर रही है देश मे बढ़ती डीजल पेट्रोल के दामो ने लोगों की कमर तोड़ दी है ऐसी तानाशाही सरकार को हम सब 2022 के चुनाव में उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष रमेश यादव, अमरनाथ यादव,पूर्व छात्रसंघ महामंत्री अजित कनौजिया,पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश यादव,सुशीला देवी,मीना देवी,अनवर कुरैशी,शुशील निषाद,सत्यदेव पांडेय, सर्वजीत यादव,राजकुमार यादव,विपिन कश्यप, मुन्ना लाल गुप्ता,सलीम शेख,सुल्तान कुरैशी,नसरुद्दीन,नरेश यादव,रमेश सोनी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।