उत्तर प्रदेश

पुलिस लाइन मे अपराध गोष्ठी की मासिक बैठक सम्पन्न

पुलिस लाइन मे अपराध गोष्ठी की मासिक बैठक सम्पन्न

सोनभद्र(वली अहमद सिद्दीकी) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी की गयी । बैठक में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा हाल ही में सम्पन्न त्योहारों जैसे बकरीद, रक्षाबंधन तथा इसके अतिरिक्त श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा शांति पूर्वक व्यवस्था बनाये रखने तथा उपरोक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी को बधाई दी । इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों से गैंगेस्टर एक्ट में कार्यवाही हेतु विशेष रुप से निर्देशित किया गया । इसके उपरांत समस्त प्रचलित अभियानों जैसे लंबित विवेचनाओं के निस्तारण की सूचना, निरोधात्मक कार्यवाही के विवरण, वर्षा ऋतु में जुताई – बुआई के दृष्टिगत भूमि विवाद प्रकरणों में क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/उ0नि0/आरक्षियों द्वारा भ्रमण कार्यवाही की सूचना, कोविड-19 के दृष्टिगत धारा-188 भादवि के अन्तर्गत मास्क न लगाने वालों के विरूद्ध की चालान (सर्किल/थानावार) के साथ ही साथ टॉप-10 अपराधियों, आई0जी0आर0एस0 प्रार्थना-पत्र, महिला संबंधी अपराधों में अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, इनामिया/ हिस्ट्रीशीटरों अपराधियों पर नकेल लगाने के साथ उनकी कड़ी निगरानी व चेकिंग करने, जेल से छूटे अपराधियों (चोरी, लूट व नकबजनी) के विरुद्ध प्रिवेन्टीव कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त पुलिस कर्मियों में निरंतर बढ़ रही कोरोना के संक्रमण के दृष्टिगत भी पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को आवश्यक विशेष निर्देश दिये गये ।

उन्होनें समस्त अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों से कोरोना के दृष्टिगत विशेष सावधानी तथा सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया साथ ही साथ थाने पर नियुक्त अपने अधीनस्थों को भी आवश्यक सावधानियों तथा नियमों का पालन करने के लिये ब्रीफ करने हेतु निर्देशित किया । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं ऑपरेशन , समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button