उत्तर प्रदेश
डीसीडीएफ कालोनी परिसर में स्वचालित आरे से काटे हो हरे विशालकाय पेड़
डीसीडीएफ कालोनी परिसर में स्वचालित आरे से काटे हो हरे विशालकाय पेड़
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:रेनुकूट वन प्रभाग व दुद्धी वन रेंज अंतर्गत डीसीडीएफ कालोनी में दो हरें पेड़ आज दोपहर स्वचालित आरे से काट दिए गए| घटना को लेकर पर्यावरण कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है | उनका कहना है कि एक पेड़ को पौधरोपण कर एक दर्जन भर लोगों फ़ोटो खिंचवाने में होड़ मच जाती है लेकिन हरे पेड़ को काटने में कोई रहम नहीं होती|
दुद्धी रेंजर दिवाकर दुबे का कहना है कि पेड़ कटान को लेकर कोई भी परमिशन उन्होंने नहीं दी है ,अभी वे रेनुकूट हैं आते है तो मामला देखते है,मामले में प्रभावी कार्रवाई होगी|