उत्तर प्रदेशमध्यप्रदेशसिंगरौलीसोनभद्र

मध्य प्रदेश पुलिस को मिली बहुत बड़ी कामयाबी : सरिया लदा ट्रक को किया बरामद* *खलासी फरार*

वली अहमद सिद्दीकी/उमेश कुमार सिंह,

सोनभद्र,

मध्य प्रदेश पुलिस को मिली बहुत बड़ी कामयाबी : सरिया लदा ट्रक को किया बरामद* *खलासी फरार*

_पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जमोड़ी अभिषेक सिंह परिहार एवं जमोड़ी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02/08/20 की रात्रि को गायब हुए ट्रक एम.पी.65जी.ए.1228 जिसमे लोहे की सरिया और जी.आई. तार लोड था दिनांक 07/08/20 को अनपरा (जिला सोनभद्र, उ.प्र.) से माल और मुलजिम सहित बरामद किया I
दिनांक 30/07/20 को उक्त ट्रक का चालक प्रवेश यादव उक्त ट्रक में सरिया और जी.आई. तार लोड करके आनंद ट्रेडर्स प्रोपराईटर अशोक कामदार का माल लेकर शनिवार 01/08/20 को सीधी पहुचा था जो लॉकडाउन हो जाने की वजह से सीधी शहर के बाहर बंजारी स्थित एस.के. पेट्रोल पम्प में उक्त वाहन खड़ा कर दिया तथा ट्रक का ड्राइवर प्रवेश यादव अपने खलासी राजेश यादव को ट्रक सुपुर्द करके अपने घर मझौली चला गया जो दिनांक 02/08/20 की रात करीब 10:00 बजे माल सहित ट्रक लेकर भाग गया, जो ट्रक चालक व ट्रक मालिक द्वारा उक्त सूचना थाना जमोड़ी में दी गई जो बंजारी रोड स्थित एस.के. पेट्रोल पम्प और मनोज पेट्रोल टंकी में लगे CCTV फूटेज तथा टोल प्लाजा सोनवर्षा के CCTV फूटेज का अवलोकन किया गया तथा तथा आस पास के लोगों से पूछताछ पर तथा पता चला की खलासी राजेश यादव बरमबाबा के आशीष जायसवाल और गणेश सेन पिता रामखेलावन सेन उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम डडोर थाना मझौली जिला सीधी को लगभग 5 क्विंटल सरिया और 3 क्विंटल जी.आई. तार आरोपी गणेश सेन के पेश करने पर जप्त किया गया तथा आरोपी आशीष जायसवाल फरार हो गया I
आरोपी गणेश सेन ने बताया की खलासी राजेश यादव टिकरी तरफ ट्रक लेकर गया है जो ट्रक चालक और ट्रक मालिक के साथ पुलिस द्वारा रास्ते में लगे CCTV फूटेज का अवलोकन करते हुए ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन टिकरी, निगरी, सरई, बैढ़न, विन्ध्यनगर होते हुए उ.प्र. या छत्तीसगढ़ तरफ जा सकता है I जो तत्काल सिंगरौली, वाडफनगर, रेनुकूट, सूरजपुर (छ.ग.), अनपरा, शक्तिनगर, हाथीनाला, खड़िया, बीजपुर (उ.प्र.) के थाना प्रभारियों तथा छ.ग. की क्राइम ब्रांच और उ.प्र. के क्राइम ब्रांच पुलिस को फोन माध्यम तथा सोसल मीडिया के माध्यम से उक्त घटना क्रम की जानकारी देते हुए मदद की अपील की गई I जो सरिया बेचने और खरीदने वालों से अपने अपने थाना क्षेत्र में तीन राज्य की पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ कर रही थी जो दिनांक 07/08/20 को अनपरा पुलिस स्टाफ द्वारा गाड़ी मालिक और जमोड़ी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार को सूचना दी गई कि उक्त ट्रक को अनपरा (जिला सोनभद्र, उ.प्र.) से 10 किमी दूर छ.ग. तरफ एक ढाबा के पास खलासी छोड़कर भाग गया है जो तत्काल मौके पर जमोड़ी पुलिस पहुचकर ट्रक को अपने कब्जे में लिया तथा थाना अनपरा पुलिस के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ की गई जो पूछताछ पर पता चला कि उक्त ट्रक में लोड सरिया सिद्दी इंटरप्राइजेस के प्रोपराइटर संतोष जायसवाल पिता बिहारी लाल जायसवाल उम्र 40 वर्ष निवासी डिबुलगंज थाना अनपरा जिला सोनभद्र (उ.प्र.) से पूछताछ की गई जो बताया कि उसने ट्रक क्र. एम.पी.65जी.ए.1228 के खलासी से खरीदा था जो संतोष जायसवाल से लगभग 10 क्विंटल सरिया पुलिस ने जप्त किया I
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जमोड़ी अभिषेक सिंह परिहार, उनि तरुण बेड़िया, प्र.आर. 151 मनोज प्रजापति, आर. 37 दिनकर दुबे, आर. 29 अवनीश सिंह बघेल, आर. 13 बालेन्द्र सिंह, आर. 228 रामचरित पाण्डेय, आरक्षक चालक 413 वीरेंद्र मिश्रा, आर. 447 प्रदीप मिश्रा (साइबर सेल), आर. 122 आनंद कुशवाहा (साइबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही I
तथा साथ ही सिंगरौली जिले के थाना नवानगर के प्रधान आरक्षक सुनील दुबे, थाना मोरवा के आरक्षक संजय सिंह परिहार, थाना बैढ़न के आरक्षक जीतेन्द्र सिंह सेंगर तथा संदीप सिंह बघेल, थाना यातायात के आरक्षक विनय सिंह चौहान, थाना अनपरा (उ.प्र.) के पुलिस स्टाफ क्राइम ब्रांच (उ.प्र.), क्राइम ब्रांच (छ.ग.) का भी सराहनीय योगदान रहा I

कुल बरामदगी – लगभग 15 क्विंटल सरिया कीमती करीब 60000/- जी.आई. तार 3 क्विंटल कीमती करीब 13500/-
आरोपी गिरफ्तार – (01) गणेश सेन पिता रामखेलावन सेन उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम डडोर थाना मझौली जिला सीधी (02) संतोष जायसवाल पिता बिहारी लाल जायसवाल उम्र 40 वर्ष निवासी डिबुलगंज थाना अनपरा जिला सोनभद्र (उ.प्र.)
फरार आरोपी – राजेश यादव (ट्रक एम.पी.65जी.ए.1228 का खलासी) निवासी धरमजयगढ़ (छ.ग.), आशीष जायसवाल निवासी बरमबाबा थाना जमोड़ी जिला सीधी (म.प्र.)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button