उत्तर प्रदेश
बंदी के दौरान खुली मिलीं चार दुकानें, कार्रवाई कर वसूला जुर्माना
बंदी के दौरान खुली मिलीं चार दुकानें, कार्रवाई कर वसूला जुर्माना
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: कोविड-19 मे साप्ताहिक बंदी के औचक निरीक्षण में घोरावल नगर के 4 दुकानदारों पर नियम का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गई। यह कार्रवाई नगर पंचायत प्रशासन द्वारा की गई। शनिवार तथा रविवार को कोविड-19 मे साप्ताहिक बंदी घोषित है। नगर पंचायत के कर्मचारी चंचल सिंह, संजय कुमार सिंह द्वारा नगर भ्रमण करके औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें नगर में 4 दुकानदारों को दुकान खोलते हुए पकड़ा गया। उनसे 500 रुपये की दर से जुर्माना वसूला गया। चोरी-छिपे दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।