उत्तर प्रदेश
क्षेत्र की समस्याओं के दृष्टिगत नवागत थाना प्रभारी नें पत्रकारों के साथ की बैठक
क्षेत्र की समस्याओं के दृष्टिगत नवागत थाना प्रभारी नें पत्रकारों के साथ की बैठक
करमा(मुस्तकीम खा)सोनभद्र:नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक करमा देवतानंद सिंह नें आज शनिवार को दोपहर12बजे क्षेत्र के पत्रकारों के साथ की बैठक क्षेत्र की समस्याओं पर पत्रकारों सें की चर्चा चर्चा के दौरान उन्होंने नें बताया कि अपराध नियंत्रणमुख्य मेरी प्राथमिकता है अपराध करनें वाले जायेगें जेल अपराधियों को किसी कीमत पर बक्सा नहीं
जायेगाबैठक में बिनोद मिश्र, बुद्धि नाथ यादव, रबिकान्त तिवारी, मनोज जायसवाल, सन्तोष जायसवाल, शरीफ अहमद,मुस्तकीम,आदि पत्रकार शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सम्लित रहे।