कृषि उत्पादन मंडी समिति दुद्धी में एक कर्मचारी को कोरोना पाजेटिव निकलने के बाद मंडीकैंपस लगा कैंप , 38 लोगों ने कराया कोविड-19 की जांच
कृषि उत्पादन मंडी समिति दुद्धी में एक कर्मचारी को कोरोना पाजेटिव निकलने के बाद मंडीकैंपस लगा कैंप , 38 लोगों ने कराया कोविड-19 की जांच
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:स्थानीय कृषि उत्पादन मंडी समिति कैम्पस में उपजिलाधिकारी दुद्धी सुशील यादव के निर्देश पर आज सुबह 38 लोगों की कोविड-19 कोरोना वायरस की जांच कराया।वहीँ जांच के दौरान लगातार मंडी परिसर को सेनीटाइज कराया जा रहा है बीते दिनों एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कृषि मंडी समिति में में जगह जगह सेनेटाइज भी किया गया है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी की कोविड-19 जांच टीम ने बताया कि आज शनिवार को 38 लोंगो का सैंपल की लिया गया है। इस दौरान समस्त उपस्थित किसान सब्जी व्यापारी ,आढ़ती मंडी परिसर में तैनात पीआरडी गार्ड एवं होमगार्ड सहित समस्त कर्मचारियों ने कोविड-19 की जांच के लिए उनका सैम्पल लिया गया है। जाच टीम में सौरभ पांडे ,आशीष शुक्ला एवं कुमारी सीमा सहित स्वास्थ्य कर्मी व कृषि मंडी समिति के सचिव सन्त शरन यादव, मंडी निरीक्षक ,बब्बन राम, मंडी सहायक सुभाष चंद्र शुक्ला अनिल पटेल, जगजीवन सोनू कुमार ,करण कुमार ,पीआरडी गार्ड पवन कुमार तमाम लोग उपस्थित रहे।